Thursday, May 21, 2015

डरावनी जगहें

गुड़ियों का द्वीप

कुछ जगहों पर हैलोवीन के बिना भी दिल दहल जाता है. मसलन मेक्सिको के इसला डे ला मुनेकास में पेड़ों पर सैकड़ों टूटी फूटी पुतलियां लटकी हैं. यहां डूबी एक लड़की की आत्मा के डर से द्वीप के एक निवासी ने गुड़िया जमा करना शुरु किया था. कहते हैं कि बाद में वह खुद भी डूब मरा.

ढहता सैनिटोरियम

भयावह जगहों में बर्लिन के निकट बेलित्स के सैनिटोरियम की इमारतें भी हैं. फेफड़े का यह क्लीनिक 1902 में खोला गया था. यह दोनें विश्व युद्धों के दौरान सैनिक अस्पताल रहा. इसके सिर्फ एक हिस्से का जीर्णोद्धार हुआ है, बाकी ध्वस्त हो रहा है और पर्यटकों को बीते दिनों की भयावह याद दिलाता है.

भुतहा माहौल

यह हार्त्स पर्वत श्रृंखला का सबसे ऊंचा पहाड़ ही नहीं है. लोग इसे ब्लॉक पहाड़ भी पुकारते हैं. कहते हैं कि अप्रैल महीने की अंतिम रात को यहां भूत प्रेत और चुड़ैलें जमा होती हैं. हालांकि इसे अब तक किसी ने देखा नहीं है लेकिन पर्यटक वहां अजीबोगरीब चीजें मिलने की बात कहते हैं.

ड्रैकुला का महल

रुमानिया के ट्रांस सिल्वेनिया में ब्रान का महल है. ब्राम स्टोकर की कहानियों का काउंट ड्रैकुला यहां दरबार लगाया करता था. और सचमुच यह महल स्टोकर की कहानियों के वर्णन जैसा ही दिखता है. रात गिरते ही यहां का माहौल भयावह हो जाता है.

हड्डियों वाला गिरजा

प्राग से करीब 70 किलोमीटर दूर एक गिरजा शांति के बदले भय की वजह बनता है. सेडलेच शहर में स्थित इस गिरजे के भूतल में क्रॉस, शैंडेलियर और कप प्लेट इंसानी हड्डियों से बनाए गए हैं. विचार सिविल इंजीनियर फ्रांटिचेक रिंट का था. गिरजा अब विश्व धरोहर है.

पालेरमो के ममी

इटली के पालेरमो शहर में कापुचीन ईसाई धर्मगुरुओं की कब्रगाह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. सिलिसी के इस शहर के नीचे दर्जनों लाशें टंगी हैं.1599 से 1881 के बीच यहां रईश नागरिकों को दफनाया जाता था. कब्र में ममी बनाकर रखा जाना समृद्धि का प्रतीक माना जाता था.

प्रिप्याट का भुतहा शहर

यूक्रेन में प्रिप्याट शहर सिर्फ 16 साल अस्तित्व में रहा. उसके बाद चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना ने 43,000 निवासियों वाले इस शहर को भुतहा शहर बना दिया. 1986 से यह शहर दुर्घटनाग्रस्त परमाणु संयंत्र के आसपास के प्रतिबंधित इलाकों में शामिल है. यहां समय थम गया है.

आत्महत्यारों का जंगल

जापान में फूजी पहाड़ियों की तलछटी में आओगाहारा का घना डरावना जंगल है. 1960 के दशक से यह आत्महत्या करने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उस समय छपी एक किताब में यहां आत्महत्या किए जाने का वर्णन किया गया था.

कॉर्नवेल की जेल

ब्रिटेन के कॉर्नवेल में बॉडमिन मूर्स के बाहरी इलाके में 1779 में बनी जेल है, जिसका इस्तेमाल फांसी देने के लिए भी किया जाता था. 1929 में बंद यह जेल अब खंडहर में तब्दील हो गई है. कुछ लोग यहां पराभौतिक गतिविधियों की बात कहते हैं.

आत्महत्यारों का जंगल

जापान में फूजी पहाड़ियों की तलछटी में आओगाहारा का घना डरावना जंगल है. 1960 के दशक से यह आत्महत्या करने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उस समय छपी एक किताब में यहां आत्महत्या किए जाने का वर्णन किया गया था.

मनोरोग अस्पताल

ऑस्ट्रेलिया में भी एक डरावना क्लीनिक है. विक्टोरिया प्रांत के बीचवर्थ के पूर्व ल्यूनेटिक असायलम की दीवारें 19वीं सदी में मनोरोग के शिकार लोगों की चिकित्सा की कहानी कहती हैं. गाइड उस समय इलाज के डरावने तरीकों के बारे में बताते हैं.

मनोरोग अस्पताल

ऑस्ट्रेलिया में भी एक डरावना क्लीनिक है. विक्टोरिया प्रांत के बीचवर्थ के पूर्व ल्यूनेटिक असायलम की दीवारें 19वीं सदी में मनोरोग के शिकार लोगों की चिकित्सा की कहानी कहती हैं. गाइड उस समय इलाज के डरावने तरीकों के बारे में बताते हैं.






THIS ALL IS FICTION ...........FOR ENTERTAINMENT ONLY

No comments:

Post a Comment