Publish Date:Tue, 05 Feb 2019 02:13 PM (IST)
वाराणसी, जेएनएन। मौनी अमावास्या पर कुंभ स्नान के बाद
लोगों की भारी भीड़ अब वाराणसी की ओर लौट रही है। देश भर से कुंभ में आने
वाले करोड़ों आस्थाानो के लिए अब काशी में दर्शन पूजन का समय है। सोमवार
देर शाम से आस्थावानों की भीड़ उमड़नी शुरु हुई तो मंगलवार को भी आस्था
का उफान चरम पर रहा। लोगों की भीड़ शहर से लेकर गंगा घाट और काशी विश्वनाथ
दरबार से लेकर विभिन्न मठों और मंदिरों में लंबी कतार आधी रात बाद से ही
शुरू हो गई।
हालांकि जिला प्रशासन को कुंभ के पलट प्रवाह का पूर्व में ही अंदेशा था
लिहाजा बैरिकेडिंग व अन्य सुरक्षा व यातायात के इंतजामों को पहले ही अपना
लिया गया था। हालांकि प्रमुख मार्गों पर जाम के झाम से लोग सुबह से ही
कराहते रहे। दूसरी ओर विश्वनाथ मंदिर हेल्प डेस्क को भी भारी भीड़ की वजह
से बंद कर दिया गया, जिसका मौके पर पहुंचे लोगों ने विरोध भी किया।
Posted By: Abhishek Sharma
No comments:
Post a Comment