नारद मुनि, (तमिल}:தேவர்ஷி நாரத) हिन्दु शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा के छः पुत्रों में से छठे है। उन्होने कठिन तपस्या से ब्रह्मर्षि पद प्राप्त किया । वे भगवान विष्णु के अनन्य भक्तों में से एक माने जाते है।
देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा लोक-कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। शास्त्रों में इन्हें भगवान का मन कहा गया है। इसी कारण सभी युगों में, सभी लोकों में, समस्त विद्याओं में, समाज के सभी वर्गो में नारद जी का सदा से एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। मात्र देवताओं ने ही नहीं, वरन् दानवों ने भी उन्हें सदैव आदर किया है। समय-समय पर सभी ने उनसे परामर्श लिया है। श्रीमद्भगवद्गीता के दशम अध्याय के २६वें श्लोक में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने इनकी महत्ता को स्वीकार करते हुए कहा है - देवर्षीणाम् च नारद:। देवर्षियों में मैं नारद हूं। श्रीमद्भागवत महापुराणका कथन है, सृष्टि में भगवान ने देवर्षि नारद के रूप में तीसरा अवतार ग्रहण किया और सात्वततंत्र (जिसे नारद-पांचरात्र भी कहते हैं) का उपदेश दिया जिसमें सत्कर्मो के द्वारा भव-बंधन से मुक्ति का मार्ग दिखाया गया है। नारद जी मुनियों के देवता थे।
वायुपुराण में देवर्षि के पद और लक्षण का वर्णन है- देवलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाले ऋषिगण देवर्षि नाम से जाने जाते हैं। भूत, वर्तमान एवं भविष्य-तीनों कालों के ज्ञाता, सत्यभाषी, स्वयं का साक्षात्कार करके स्वयं में सम्बद्ध, कठोर तपस्या से लोकविख्यात, गर्भावस्था में ही अज्ञान रूपी अंधकार के नष्ट हो जाने से जिनमें ज्ञान का प्रकाश हो चुका है, ऐसे मंत्रवेत्ता तथा अपने ऐश्वर्य (सिद्धियों) के बल से सब लोकों में सर्वत्र पहुँचने में सक्षम, मंत्रणा हेतु मनीषियों से घिरे हुए देवता, द्विज और नृपदेवर्षि कहे जाते हैं।
इसी पुराण में आगे लिखा है कि धर्म, पुलस्त्य, क्रतु, पुलह, प्रत्यूष, प्रभास और कश्यप - इनके पुत्रों को देवर्षि का पद प्राप्त हुआ। धर्म के पुत्र नर एवं नारायण, क्रतु के पुत्र बालखिल्यगण, पुलह के पुत्र कर्दम, पुलस्त्य के पुत्र कुबेर, प्रत्यूष के पुत्र अचल, कश्यप के पुत्र नारद और पर्वत देवर्षि माने गए, किंतु जनसाधारण देवर्षि के रूप में केवल नारद जी को ही जानता है। उनकी जैसी प्रसिद्धि किसी और को नहीं मिली। वायुपुराण में बताए गए देवर्षि के सारे लक्षण नारदजी में पूर्णत:घटित होते हैं।
महाभारत के सभापर्व के पांचवें अध्याय में नारद जी के व्यक्तित्व का परिचय इस प्रकार दिया गया है - देवर्षि नारद वेद और उपनिषदों के मर्मज्ञ, देवताओं के पूज्य, इतिहास-पुराणों के विशेषज्ञ, पूर्व कल्पों (अतीत) की बातों को जानने वाले, न्याय एवं धर्म के तत्त्वज्ञ, शिक्षा, व्याकरण, आयुर्वेद, ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान, संगीत-विशारद, प्रभावशाली वक्ता, मेधावी, नीतिज्ञ, कवि, महापण्डित, बृहस्पति जैसे महाविद्वानोंकी शंकाओं का समाधान करने वाले, धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष के यथार्थ के ज्ञाता, योगबल से समस्त लोकों के समाचार जान सकने में समर्थ, सांख्य एवं योग के सम्पूर्ण रहस्य को जानने वाले, देवताओं-दैत्यों को वैराग्य के उपदेशक, कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य में भेद करने में दक्ष, समस्त शास्त्रों में प्रवीण, सद्गुणों के भण्डार, सदाचार के आधार, आनंद के सागर, परम तेजस्वी, सभी विद्याओं में निपुण, सबके हितकारी और सर्वत्र गति वाले हैं। अट्ठारह महापुराणों में एक नारदोक्त पुराण; बृहन्नारदीय पुराण के नाम से प्रख्यात है। मत्स्यपुराण में वर्णित है कि श्री नारद जी ने बृहत्कल्प-प्रसंग में जिन अनेक धर्म-आख्यायिकाओं को कहा है, २५,००० श्लोकों का वह महाग्रन्थ ही नारद महापुराण है। वर्तमान समय में उपलब्ध नारदपुराण २२,००० श्लोकों वाला है। ३,००० श्लोकों की न्यूनता प्राचीन पाण्डुलिपि का कुछ भाग नष्ट हो जाने के कारण हुई है। नारदपुराण में लगभग ७५० श्लोक ज्योतिषशास्त्र पर हैं। इनमें ज्योतिष के तीनों स्कन्ध-सिद्धांत, होरा और संहिता की सर्वांगीण विवेचना की गई है। नारदसंहिता के नाम से उपलब्ध इनके एक अन्य ग्रन्थ में भी ज्योतिषशास्त्र के सभी विषयों का सुविस्तृत वर्णन मिलता है। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि देवर्षिनारद भक्ति के साथ-साथ ज्योतिष के भी प्रधान आचार्य हैं। आजकल धार्मिक चलचित्रों और धारावाहिकों में नारद जी का जैसा चरित्र-चित्रण हो रहा है, वह देवर्षि की महानता के सामने एकदम बौना है। नारद जी के पात्र को जिस प्रकार से प्रस्तुत किया जा रहा है, उससे आम आदमी में उनकी छवि लडा़ई-झगडा़ करवाने वाले व्यक्ति अथवा विदूषक की बन गई है। यह उनके प्रकाण्ड पांडित्य एवं विराट व्यक्तित्व के प्रति सरासर अन्याय है। नारद जी का उपहास उडाने वाले श्रीहरि के इन अंशावतार की अवमानना के दोषी है। भगवान की अधिकांश लीलाओं में नारद जी उनके अनन्य सहयोगी बने हैं। वे भगवान के पार्षद होने के साथ देवताओं के प्रवक्ता भी हैं। नारद जी वस्तुत: सही मायनों में देवर्षि हैं।
Narada (Sanskrit:
नारद, Nārada) is a Vedic sage, famous in Hindu traditions as a
traveling musician and storyteller, who carries news and enlightening
wisdom.[1][2] He appears in a number of Hindu texts, notably the Mahabharata and the Ramayana, as well as in the Puranas.[2]
In Indian texts, Narada travels to distant worlds and realms (Sanskrit: lokas). He is depicted carrying a khartal and tambura with the name Mahathi and is generally regarded as one of the great masters of the ancient musical instrument. This instrument is known by the name "mahathi"[3][4] which he uses to accompany his singing of hymns, prayers and mantras. In the Vaishnavism tradition of Hinduism, he is presented as a sage with devotion to Lord Vishnu. Narada is described as both wise and mischievous, in humorous tales. Vaishnav enthusiasts depict him as a pure, elevated soul who glorifies Vishnu through his devotional songs, singing the names Hari and Narayana, and therein demonstrating bhakti yoga. The Narada Bhakti Sutra is attributed to him.
Other texts named after Narada include Narada Purana and the Nāradasmṛti (pre 6th century CE text), the latter called the "juridical text par excellence" and represents the only Dharmaśāstra text which deals solely with juridical matters and ignoring those of righteous conduct and penance.[5]
The name Narada, referring to many different persons, appears in many mythical legends of Hinduism,[6] as an earlier birth of Sariputta in the Jataka tales of Buddhism as well as names of medieval Buddhist scholars,[7][8] and in Jainism.[9]
The Bhagavata Purana
describes the story of Narada's spiritual enlightenment: He was the
primary source of information among Gods, and is believed to be the
first journalist on Earth. In his previous birth Narada was a Gandharva
(angelic being) who had been cursed to be born on an earthly planet for
singing glories to the demigods instead of the Supreme Lord.[11] He was born as the son of a maid-servant of some particularly saintly
priests . The priests, being pleased with both his and his mother's
service, blessed him by allowing him to eat some of their food (prasad), previously offered to their lord, Vishnu.
Gradually he received further blessings from these sages and heard them discussing many spiritual topics. After his mother died, he decided to roam the forest in search of enlightenment in understanding the 'Supreme Absolute Truth'.
Reaching a tranquil forest location, after quenching his thirst from a nearby stream, he sat under a tree in meditation (yoga), concentrating on the paramatma form of Vishnu within his heart as he had been taught by the priests he had served. After some time Narada experienced a vision wherein Narayana (Vishnu) appeared before him, smiling, and spoke "that despite having the blessing of seeing him at that very moment, Narada would not be able to see his (Vishnu's) divine form again until he died". Narayan further explained that the reason he had been given a chance to see his form was because his beauty and love would be a source of inspiration and would fuel his dormant desire to be with the lord again. After instructing Narada in this manner, Vishnu then disappeared from his sight. The boy awoke from his meditation both thrilled and disappointed.
For the rest of his life Narada focused on his devotion, meditation upon and worship to Vishnu. After his death Vishnu then blessed him with the spiritual form of "Narada" as he eventually became known. In many Hindu scriptures Narada is considered a saktyavesa-avatara or partial-manifestation (avatar) of God, empowered to perform miraculous tasks on Vishnu's behalf.
Narada temples are few, most prominent being, Sri Narada Muni Temple at Chigateri, Karnataka.[12]
देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा लोक-कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। शास्त्रों में इन्हें भगवान का मन कहा गया है। इसी कारण सभी युगों में, सभी लोकों में, समस्त विद्याओं में, समाज के सभी वर्गो में नारद जी का सदा से एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। मात्र देवताओं ने ही नहीं, वरन् दानवों ने भी उन्हें सदैव आदर किया है। समय-समय पर सभी ने उनसे परामर्श लिया है। श्रीमद्भगवद्गीता के दशम अध्याय के २६वें श्लोक में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने इनकी महत्ता को स्वीकार करते हुए कहा है - देवर्षीणाम् च नारद:। देवर्षियों में मैं नारद हूं। श्रीमद्भागवत महापुराणका कथन है, सृष्टि में भगवान ने देवर्षि नारद के रूप में तीसरा अवतार ग्रहण किया और सात्वततंत्र (जिसे नारद-पांचरात्र भी कहते हैं) का उपदेश दिया जिसमें सत्कर्मो के द्वारा भव-बंधन से मुक्ति का मार्ग दिखाया गया है। नारद जी मुनियों के देवता थे।
वायुपुराण में देवर्षि के पद और लक्षण का वर्णन है- देवलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाले ऋषिगण देवर्षि नाम से जाने जाते हैं। भूत, वर्तमान एवं भविष्य-तीनों कालों के ज्ञाता, सत्यभाषी, स्वयं का साक्षात्कार करके स्वयं में सम्बद्ध, कठोर तपस्या से लोकविख्यात, गर्भावस्था में ही अज्ञान रूपी अंधकार के नष्ट हो जाने से जिनमें ज्ञान का प्रकाश हो चुका है, ऐसे मंत्रवेत्ता तथा अपने ऐश्वर्य (सिद्धियों) के बल से सब लोकों में सर्वत्र पहुँचने में सक्षम, मंत्रणा हेतु मनीषियों से घिरे हुए देवता, द्विज और नृपदेवर्षि कहे जाते हैं।
इसी पुराण में आगे लिखा है कि धर्म, पुलस्त्य, क्रतु, पुलह, प्रत्यूष, प्रभास और कश्यप - इनके पुत्रों को देवर्षि का पद प्राप्त हुआ। धर्म के पुत्र नर एवं नारायण, क्रतु के पुत्र बालखिल्यगण, पुलह के पुत्र कर्दम, पुलस्त्य के पुत्र कुबेर, प्रत्यूष के पुत्र अचल, कश्यप के पुत्र नारद और पर्वत देवर्षि माने गए, किंतु जनसाधारण देवर्षि के रूप में केवल नारद जी को ही जानता है। उनकी जैसी प्रसिद्धि किसी और को नहीं मिली। वायुपुराण में बताए गए देवर्षि के सारे लक्षण नारदजी में पूर्णत:घटित होते हैं।
महाभारत के सभापर्व के पांचवें अध्याय में नारद जी के व्यक्तित्व का परिचय इस प्रकार दिया गया है - देवर्षि नारद वेद और उपनिषदों के मर्मज्ञ, देवताओं के पूज्य, इतिहास-पुराणों के विशेषज्ञ, पूर्व कल्पों (अतीत) की बातों को जानने वाले, न्याय एवं धर्म के तत्त्वज्ञ, शिक्षा, व्याकरण, आयुर्वेद, ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान, संगीत-विशारद, प्रभावशाली वक्ता, मेधावी, नीतिज्ञ, कवि, महापण्डित, बृहस्पति जैसे महाविद्वानोंकी शंकाओं का समाधान करने वाले, धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष के यथार्थ के ज्ञाता, योगबल से समस्त लोकों के समाचार जान सकने में समर्थ, सांख्य एवं योग के सम्पूर्ण रहस्य को जानने वाले, देवताओं-दैत्यों को वैराग्य के उपदेशक, कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य में भेद करने में दक्ष, समस्त शास्त्रों में प्रवीण, सद्गुणों के भण्डार, सदाचार के आधार, आनंद के सागर, परम तेजस्वी, सभी विद्याओं में निपुण, सबके हितकारी और सर्वत्र गति वाले हैं। अट्ठारह महापुराणों में एक नारदोक्त पुराण; बृहन्नारदीय पुराण के नाम से प्रख्यात है। मत्स्यपुराण में वर्णित है कि श्री नारद जी ने बृहत्कल्प-प्रसंग में जिन अनेक धर्म-आख्यायिकाओं को कहा है, २५,००० श्लोकों का वह महाग्रन्थ ही नारद महापुराण है। वर्तमान समय में उपलब्ध नारदपुराण २२,००० श्लोकों वाला है। ३,००० श्लोकों की न्यूनता प्राचीन पाण्डुलिपि का कुछ भाग नष्ट हो जाने के कारण हुई है। नारदपुराण में लगभग ७५० श्लोक ज्योतिषशास्त्र पर हैं। इनमें ज्योतिष के तीनों स्कन्ध-सिद्धांत, होरा और संहिता की सर्वांगीण विवेचना की गई है। नारदसंहिता के नाम से उपलब्ध इनके एक अन्य ग्रन्थ में भी ज्योतिषशास्त्र के सभी विषयों का सुविस्तृत वर्णन मिलता है। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि देवर्षिनारद भक्ति के साथ-साथ ज्योतिष के भी प्रधान आचार्य हैं। आजकल धार्मिक चलचित्रों और धारावाहिकों में नारद जी का जैसा चरित्र-चित्रण हो रहा है, वह देवर्षि की महानता के सामने एकदम बौना है। नारद जी के पात्र को जिस प्रकार से प्रस्तुत किया जा रहा है, उससे आम आदमी में उनकी छवि लडा़ई-झगडा़ करवाने वाले व्यक्ति अथवा विदूषक की बन गई है। यह उनके प्रकाण्ड पांडित्य एवं विराट व्यक्तित्व के प्रति सरासर अन्याय है। नारद जी का उपहास उडाने वाले श्रीहरि के इन अंशावतार की अवमानना के दोषी है। भगवान की अधिकांश लीलाओं में नारद जी उनके अनन्य सहयोगी बने हैं। वे भगवान के पार्षद होने के साथ देवताओं के प्रवक्ता भी हैं। नारद जी वस्तुत: सही मायनों में देवर्षि हैं।
Narada | |
---|---|
Devarshi
Messenger of Gods | |
Sage Narada
| |
Affiliation | Devotee of Vishnu, Deva |
Abode | Brahmaloka & Vishnuloka |
Mantra | Om Naradaya Namah |
Symbols | Khartal, Veena |
Personal information | |
Parents | Brahma (father) Saraswati (mother) |
Siblings | Four Kumaras Daksha Shiva Manu |
In Indian texts, Narada travels to distant worlds and realms (Sanskrit: lokas). He is depicted carrying a khartal and tambura with the name Mahathi and is generally regarded as one of the great masters of the ancient musical instrument. This instrument is known by the name "mahathi"[3][4] which he uses to accompany his singing of hymns, prayers and mantras. In the Vaishnavism tradition of Hinduism, he is presented as a sage with devotion to Lord Vishnu. Narada is described as both wise and mischievous, in humorous tales. Vaishnav enthusiasts depict him as a pure, elevated soul who glorifies Vishnu through his devotional songs, singing the names Hari and Narayana, and therein demonstrating bhakti yoga. The Narada Bhakti Sutra is attributed to him.
Part of a series on |
Vaishnavism |
---|
Hinduism portal |
The name Narada, referring to many different persons, appears in many mythical legends of Hinduism,[6] as an earlier birth of Sariputta in the Jataka tales of Buddhism as well as names of medieval Buddhist scholars,[7][8] and in Jainism.[9]
Contents
Mahabharata
In the Mahabharata, Narada was conversant with the Vedas and the Upanishads and was acquainted with history and Puranas. He had mastery of the six Angas: pronunciation, grammar, prosody, terms, religious rites and astronomy. All celestial beings worshiped him for his knowledge - he is supposed to be well versed in all that occurred in ancient Kalpas (time cycles) and is termed to be conversant with Nyaya (logic) and the truth of moral science. He was a perfect master in re-conciliatory texts and differentiating in applying general principles to particular cases. He could swiftly interpret contraries by references to differences in situation. He was eloquent, resolute, intelligent and possessor of powerful memory. He knew the science of morals, politics, skilled in drawing inference from evidence, and very proficient in distinguishing inferior things from superior ones. He was competent in judging the correctness and incorrectness of complex syllogistic statements consisting of 5 proponents. He was capable of arriving at definite conclusions about religion, wealth, pleasure and salvation. He possessed knowledge of this whole universe and everything surrounding it. He was capable of answering successively at Vrihaspati himself, while arguing. He was the master of the Sankhya and Yoga systems of philosophy, conversant with sciences of war and treaty and proficient in drawing conclusions of judging things not within a direct knowledge. He knew about the six sciences of treaty, war, military campaigns, maintenance of posts against the enemy and strategies of ambushes and reserves. He was a thorough master of every branch of learning. He was fond of war and music and was incapable of being repulsed by any science or any course of action.[10]Puranas
Gradually he received further blessings from these sages and heard them discussing many spiritual topics. After his mother died, he decided to roam the forest in search of enlightenment in understanding the 'Supreme Absolute Truth'.
Reaching a tranquil forest location, after quenching his thirst from a nearby stream, he sat under a tree in meditation (yoga), concentrating on the paramatma form of Vishnu within his heart as he had been taught by the priests he had served. After some time Narada experienced a vision wherein Narayana (Vishnu) appeared before him, smiling, and spoke "that despite having the blessing of seeing him at that very moment, Narada would not be able to see his (Vishnu's) divine form again until he died". Narayan further explained that the reason he had been given a chance to see his form was because his beauty and love would be a source of inspiration and would fuel his dormant desire to be with the lord again. After instructing Narada in this manner, Vishnu then disappeared from his sight. The boy awoke from his meditation both thrilled and disappointed.
For the rest of his life Narada focused on his devotion, meditation upon and worship to Vishnu. After his death Vishnu then blessed him with the spiritual form of "Narada" as he eventually became known. In many Hindu scriptures Narada is considered a saktyavesa-avatara or partial-manifestation (avatar) of God, empowered to perform miraculous tasks on Vishnu's behalf.
Narada temples are few, most prominent being, Sri Narada Muni Temple at Chigateri, Karnataka.[12]
No comments:
Post a Comment