
1
आज अयोध्या में
भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर भगवान राम की मूर्ति बनवाने का भी
एलान कर सकते हैं. इस प्रतिमा को सरयू नदी के किनारे बनाया जाएगा.

2
यूपी के राज्यपाल
राम नाईक और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी कार्यक्रम शरीक होंगे. घाटों
को सजाया गया है और शहर को साफ किया गया है. सुरक्षा के भी बेहद पुख्ता
इंतजाम किए गए हैं. इस साल करीब तीन लाख दीपक जलाए जाएंगे. ये दीपक करीब 40
मिनट तक जलेंगे.

3
शोभायात्रा में
भगवान राम के जीवन की झलकियां दिखाई देंगी. शाम को सरयू नदी पर आरती होगी
फिर लेजर शो और आतिशबाज़ी से कार्यक्रम का समापन होगा.

4
पहला कार्यक्रम:
दीपोत्सव के दिन मुख्य रूप से 6 कार्यक्रम होंगे. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक
साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलेगी, इसमें भगवान राम के जीवन पर
झांकियां शामिल होंगी.

5
दूसरा कार्यक्रम:
इसके बाद दोपहर 3:15 से शाम 4 बजे तक रानी सुरीरत्ना के स्मारक
विस्तारीकरण का शिलान्यास होगा. साथी ही एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन
किया जाएगा.

6
तीसरा कार्यक्रम:
शाम 4 बजे से शाम 4:30 बजे तक भगवान राम व सीता पुष्पक विमान से रामकथा
पार्क में आएंगे. सीएम योगी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल
लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी स्वागत करेंगी . यहां भगवान राम का
राज्याभिषेक भी होगा.

7
चौथा कार्यक्रम:
शाम 4.45 बजे से शाम 5.45 बजे तक रामकथा पार्क में सीएम योगी प्रदेश के
राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी
का भाषण होगा.

8
पांचवां कार्यक्रम: शाम 6.15 बजे से शाम 6.45 बजे तक होगी सरयू आरती होगी. इसमें सीएम योगी के साथ सभी विशेष अतिथि शामिल होंगे.

9
छठा कार्यक्रम:
शाम 6.45 बजे से 7.30 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. सीएम योगी राम की
पौड़ी पर दीप प्रज्वलित करेंगे. यहां तीन लाख दीपों की दीप माला के जरिए
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा. इसके बाद लेजर शो और वॉटर शो का भी
आयोजन होगा.

10
यूं तो पिछली बार
भी अयोध्या में भव्य आयोजन किया गया था और करीब पौने दो लाख दिये जलाए गए
थे. इस साल तीन लाख दिये जलाए जाएंगे और दीपोत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में
इस आयोजन के लिए भव्य और विस्तृत तैयारियां की गई हैं.

11
आपको बता दें कि
पिछले काफी वक्त से योगी सरकार अयोध्या के लिए प्लान बना रही है. इस प्लान
में सरयू नदी के किनारे भगवान राम की प्रतिमा बनाना भी शामिल है. माना जा
रहा है कि आज सीएम इस प्रतिमा के निर्माण की घोषणा करेंगे.
No comments:
Post a Comment